बाइक लूटने का प्रयास कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने भेजा जेल
गड़खा(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहिया फोर लाइन ओवर ब्रिज के समीप लूट की कोशिश करने वाले चार लुटेरों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वही दो लुटेरे ग्रामीण के चंगुल से भाग गए। बाद में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार कर तीनों को जेल भेज दिया। इस संबंध में गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी जयनारायण मांझी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा कि शुक्रवार को शाम में बाइक से घर मुबारकपुर जा रहा था। जैसे ही मेहिया ओवर ब्रिज के पास भोला नट के घर के समीप पहुंचा चार लड़के मुझे धक्का देकर गिरा दिया और मेरे गाड़ी व मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। मैं चिल्लाने लगा आवाज सुनकर ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों को देखकर वो लोग मोटरसाइकल छोड़कर भागने लगे। जख्मी हालात में मैं और ग्रामीणों द्वारा उन लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। भेल्दी थाना क्षेत्र के हरेन्द्र गिरी के पुत्र राजा कुमार और नगर थाना क्षेत्र के कार्तिक प्रसाद के पुत्र अभी वर्मा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वही नगर थाना क्षेत्र के रौशन कुमार और धर्मेंद्र कुमार भाग गए। थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर राजा कुमार अभी वर्मा और रौशन कुमार तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया गया। वहीं भागने वालों युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि