राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में सोमवार को मकान का पेंट कर रहे पेंटर को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान दुमदुमा गांव निवासी फुलेना सिंह पिता स्व राजहरण सिंह के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायल के परिजनों ने बताया कि घायल हरे कृष्ण सिंह के मकान का पेंट कर रहे थे उसी दौरान पिंटू सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से लैंस होकर मारपीट कर घायल दिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम