राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के दाउदपुर पंचायत के सिसवां खुर्द गांव के वार्ड संख्या 9 में निर्मित सामुदायिक भवन का मांझी बीडियो रंजीत कुमार सिंह एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद सारण विजय प्रताप सिंह चुन्नू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बीडियो ने कहा कि सरकार की योजनाओं का धरातल पर उतारकर ही पंचायत का समुचित विकास सम्भव है। उन्होंने पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह को सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के कार्य की सराहना की। वही जनता से सामुदायिक भवन के उपयोग व रखरखाव पर ध्यान देने की अपील की। वही पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद व मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी विजय प्रताप सिंह चुन्नू ने कहा कि पंचायत के जनता की मांग पर पंचायत के मुखिया ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पूर्व सिसवां खुर्द गांव के लोगो को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि हर गांव, टोला व वार्ड में सामुदायिक भवन की आवश्यकता होती है जहाँ लोग सामूहिक एवं व्यक्तिगत कार्यक्रम आयोजन कर सके। मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा के पहले सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया और पंचायत वासियो के लिए खोल दिया गया। उन्होंने कहा कि करीब आठ स्क्वायर फिट में निर्मित सामुदायिक भवन का जिर्णोदर व सौंदर्यीकरण कर टाइल्स लगा कर आकर्षक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के प्रति हम सदैव प्रयत्नशील रहे है। जिस आशा एवं भरोसे के साथ पंचायत की जनता ने पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है उस भरोसे व विश्वास पर सदैव खरा उतरने का प्रयास किया है। इस मौके पर काशीनाथ सिंह, दिलीप सिंह, राजू सिंह, रूपेश सिंह, असलम अंसारी, सुशील कुमार, योगेंद्र ठाकुर, रविंद्र यादव, मधुरेन्द्र कुमार सिंह,दया मोहन प्रसाद गुप्ता, आशुतोष कुमार, विशाल कुमार, राजीव कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा