राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा-सहाजितपुर सड़क पर पचुआ गांव के समीप दो बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों का उपचार एकमा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भाटी गांव के रामाशीष पाठक के पुत्र धीरेन्द्र पाठक (28) अपने गांव के वीर बहादुर साह के पुत्र कृष्णा साह के साथ बाइक से मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव स्थित अपने नौनिहाल जा रहा था। इसी दौरान पचुआ गांव के मोड के समीप परसागढ़ की ओर आ रही बाइक से धीरेन्द्र पाठक की बाइक में सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीन युवक घायल हो गये। घायलों में धीरेन्द्र पाठक की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं दोनों घायलों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे। जहां चीख-पुकार मच गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी