राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि गश्ती पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से चारों घायलों को तत्काल पुलिस वाहन से लाकर एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. गुंजन कुमार व डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आवश्यक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि छपरा-सीवान एनएच 531 पर रसूलपुर के समीप बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से भरहोपुर गांव के संतोष सिंह, नन्हे कुमार सिंह व बकरिया बाबा घायल हो गये। वहीं दूसरी ओर छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर दाउदपुर के समीप बाइक के अचानक पलट जाने से कोपा थाना क्षेत्र के दूधवलिया गांव के उपेन्द्र कुमार यादव घायल हो गये। गश्ती पुलिस ने चारों घायलों को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया। पुलिस की इस कार्रवाई को सराहनीय बताया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा