परसा नगर पंचायत के मुख्यपार्षद तथा उपनगर मुख्यपार्षद सहित सभी वार्ड पार्षदों का कार्यकाल हुआ समाप्त
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिदिनिधि।
परसा (सारण)। ईओ किशोर कुणाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन द्वारा जारी निर्देश के आलोक में नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक 10अगस्त को हुई थी। प्रथम बैठक की तिथि से ही कार्यकाल की अवधि की गणना की जाती है.ईओ ने बताया कि वार्ड पार्षदों के कार्यकाल को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित पत्र को नगर विकास एवं आवास विभाग तथा जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है। वहीं कार्यकाल समाप्ति के पंद्रह दिनों पहले ही मुख्यपार्षद,उपमुख्यपार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों के नाम को समेकित करते हुए कार्यकाल समाप्ति के संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित पत्र की प्रतिलिपि संलग्न कर प्रेषित किया जा चुका है। मालुम हो कि वार्ड- 22 के वार्ड पार्षद कृष्णा राय की बीमारी से मौत पिछले साल एक सितम्बर को हो जाने के बाद वहां का कार्यकाल एक साल पहले ही समाप्त हो गया था। वार्ड पार्षदों के कार्यकाल समाप्ति के साथ ही नगर पंचायत के करीब-करीब सभी वार्डों में पार्षद प्रत्यशियों के चुनाव में सिटिंग व भावी प्रत्याशियों के नामों की चर्चाएं शुरू होने लगेगी.लेकिन निर्धारित वार्डों के लिए आरक्षण- कोटि रोस्टर की सूची जारी होने का इंतजार भी बेसब्री से वार्डों पार्षदों व भावी प्रत्याशियों को हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम