रबी फसलों के अनुदानित बीज के लिए 15 तक ऑनलाइन आवेदन करें किसान : डीएओ
- बारिश से नष्ट फसलों का आकलन कर रिपोर्ट भेजने की डीएओ ने दिए निर्देश
के के सिंह सेंगर की रिपोर्ट
एकमा (सारण)। जिला कृषि पदाधिकारी के. के. वर्मा ने परिक्षेत्र का परिभ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में स्थित ई किसान भवन में जिला कृषि पदाधिकारी के. के. वर्मा ने एक समीक्षा बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में रबी फसल के लिए अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने हेतु इच्छुक किसानों को 15 अगस्त तक ऑनलाइन कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी श्री वर्मा ने निर्देश दिया कि प्रखंड कृषि अधिकारी, कृषि समन्वयक और कृषि सलाहकार से रबी के अनुदानित बीज के लिए किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कराया जाए। ताकि किसान अभी से अनुदानित बीज के लिए आवेदन कर सकें। इसी क्रम में श्री वर्मा ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र में बारिश व जल जमाव/बाढ से नष्ट हुई 33 प्रतिशत फसल का आकलन करके फोटोग्राफी आदि कराकर प्रभावित रकवा का आकलन करें। उन्होंने कहा की फ़ोटो और सूची बनाकर उस पर पंचायत के प्रतिनिधि से हस्ताक्षर जरूर करवाएं। दूबारा अगर कोई दूसरी सची वाला आवेदन आए तो उसे अस्वीकृत कर दिजियेगा।
एप के माध्यम से होगी बीज की उपलब्धता:
जिला कृषि पदाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि रबी फसल का बीज लेने के लिए किसानों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन की जांच पड़ताल के बाद किसानों को बीज मुहैया कराया जाएगा। रबी फसल 2020-21 के बीज वितरण ऐप के माध्यम से किया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। कृषि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद मैसेज एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर के पास चला जाएगा। आवेदन की जांच के बाद मैसेज प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पास जाएगा। आवेदन का सत्यापन करने के बाद मैसेज जिला कृषि पदाधिकारी के पास भेज दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम जांच के बाद ओटीपी किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। जिसके बाद किसान किसी भी दुकान पर जाकर मैसेज और ओटीपी दिखाकर रबी फसल की बीज की खरीदारी कर सकते हैं। बीज लेने के लिए किसानों को पहले कृषि विभाग का चक्कर लगाना पड़ता था। अब इस एप के माध्यम से किसानों को काफी राहत मिलेगी। नई व्यवस्था के बावजूद किसान समस्याओं को लेकर कार्यालयों की चक्कर लगाते रहते हैं। इस अवसर पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, मुकेश कुमार, समन्वयक मुकेश कुमार सिंह, गौतम कुमार गोईत, काशीनाथ साह, ज्ञानेद्र शर्मा, संतोष सिंह, शैलेन्द्र किशोर, किसान सलाहकार अरुण सिंह, हरेराम पंडित दीनानाथ प्रसाद, मुना रजक आदि शामिल रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन