परसा दक्षिणी पंचायत ग्राम देवढियां गांव के गड्ढे भरे पानी में डूबने से वृद्ध की मौत
के के सिंह सेंगर की रिपोर्ट
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र के एकमा प्रखंड के परसा दक्षिणी पंचायत ग्राम देवढियां गांव में निवासी स्व राम आसरे राम के पुत्र चंद्रमा राम (63) की चंवर के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। बताया गया है कि परसा पूर्वी गांव में काली पूजा के लिए सुअर की बली देने जाने के दौरान सुअर भाग निकला। उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दो भाई दौड़ते दौड़ते चंवर में चले गए। चंवर के गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण उसमें दोनों भाई गिर गए। एक भाई तो किसी तरह निकल गया। वहीं दूसरा उस गड्ढे में गिरकर काफी देर तक पड़ा रहा। खोजने के बाद पता चला कि दूसरा भाई गड्ढा में ही फंस गया। जेसीबी से खुदाई करने के कारण गढ़ा इतना गहरा हो गया था कि पानी का पता ही नहीं चल पाया। उसी गड्ढे भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने स्थानीय मुखिया टाइगर सिंह की मदद से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी रूद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन