पानापुर में जंगली सुअर का शिकार करना पड़ा महंगा, आधा दर्जन जख्मी
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के भोरहाॅ में बाढ़ से परेशान जंगली सुअर ने पाँच लोगों को जख्मी कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार भोरहाॅ निवासी बिगन राऊत के बाईस वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश राऊत अपने आवास पर बैठे थे तभी बाढ़ से परेशान जंगली सुअर दौड़ते हुए आया और उनपर हमला कर दिया।शोरगुल सुनकर ग्रामीण इक्कठा हो गये तथा सुअर को घेर उसका शिकार करने लगे।लेकिन दर्जनों लोगों पर सुअर का शिकार करना भारी पड़ा।सूअर ने करीब आधे दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया।अन्ततः ग्रामीण सूअर को मारने में सफल रहे ।घायलों में नवल राम,पवन राम,बिगन राम तथा ओमप्रकाश का नाम शामिल है ।सभी घायलों का ईलाज निजी चिकित्सक के पास कराया जा रहा है।बता दे कि बाढ़ का पानी अत्यधिक मात्रा में होने के कारण अब जंगली पशु भी गांवो में शरण ले रहे हैं ।ऐसे में गाँव के लोग सुअर,बंदर तथा सांपो आतंक से भयभीत हैं ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन