छपरा(सारण)। गड़खा थाना क्षेत्र चिन्तामनगंज के जातिवादी व सामंती लोगों द्वारा दलित समाज के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई। इसमें दो लोग घायल हुए। घायलों में बुच्ची और विनोद राम का ईलाज गड़खा सीएचसी में हुआ। सुदामा राम की पत्नी मोना देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा है कि दीपावली के दिन गांव के ही मोहन सिंह शराब के नशे में मेरे घर में घुस गए और मुझसे छेड़खानी करने लगे, मोहन सिंह मुझे पटक कर मेरे सीने के ऊपर बैठ गए। मैं अपनी इज्जत बचाने के लिए चिल्लाई तो मेरे सर तेरे ससुर विनोद राम उनकी पत्नी बुच्ची देवी मुझे बचाने आई तो मोहन सिंह मुझे छोड़ कर भाग गया और धमकी दिया कि थोड़ी देर में आ कर बताता हूं। 5 मिनट बाद मोहन सिंह, सोहन सिंह, विशाल कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह, आजाद कुमार सिंह, पीयूष कुमार सिंह हाथ में लाठी डंडा फेरसा तलवार और लोहे का रड लेकर आए और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। मोहन सिंह ने सभी को आदेश दिया कि इन लोगों को मार दो। इतना सुनते ही सभी लोग फिर से हमला करने लगे। जिसमें हम लोग बुरी तरह घायल हो गए। मारपीट के दौरान हमारे कच्चे, झोपड़ी के मकान में तोड़फोड़ किया। इसके बाद हम लोग इलाज कराने के लिए गड़खा अस्पताल गांव के अन्य लोग आकर केस नहीं करने के लिए दबाव बनाने लगे। कई दिनों तक घर से नहीं निकलने दिया ताकि हम लोग केस कर सके। इससे पहले भी इन लोगों द्वारा मारपीट की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी