मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। खरना संपन्न होते ही छठ महापर्व का तीसरे और महत्वपूर्ण दिन की शुरुआत हो चुकी है। आज खरना के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों में छठ के प्रति उत्साह चरम पर रहा। लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार पूजन सामग्री एवं प्रसाद का खरीदारी किया। प्राय: सभी दुकानों पर अपने-अपने सामान खरीदने वाले की भीड़ रही, चाहे वह फलों का दुकान हो या किराने की दुकान हो या ढाका छईटी और कलसूप बेचने वालों की दुकान हो, सभी दुकानदार ग्राहकों की भीड़ से अति उत्साहित नजर आए। इसी बीच आज संध्या समय व्रतियों के द्वारा खरना का कार्यक्रम संपन्न किया गया। यह कार्यक्रम छठ महापर्व का एक अति महत्वपूर्ण पहलू है। खरना संपन्न करने के बाद सभी व्रती अपने अपने घरों में ठेकुआ और खजूर का प्रसाद बनाने में लग गई है। यह प्रसाद छठ पर्व के तीसरे दिन संध्या समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए तैयार की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा