आज का पंचांग
- कार्तिक शुक्लपक्ष तिथि सप्तमी
- रात्रि 01 :11के उपरांत अष्टमी
- नक्षत्र -उत्तराषाढ़ा सुबह 04 :15 तक उपरांत श्रवण
- चन्द्र राशि– धनु
- विक्रम संवत–2079
- शाका संवत–1944
- सूर्योदय–05 :57 सुबह
- सूर्यास्त–05:09 संध्या
- चंद्रोदय–11 :55
- चंद्रास्त–10 :35 रात्रि
- लगन–कन्या सुबह 04 :59 उपरांत तुला
चौघडिया
- दिन चौघड़िया
- अमृत 05 :57 सुबह –07:21सुबह
- काल 07:21 सुबह – 08 :45 सुबह
- शुभ 08 :45 सुबह–10:09 सुबह
- रोग 10:09 सुबह -11 :33 सुबह
- उद्देग 11 :33 सुबह -12 :57 दोपहर
- चर 12:57 दोपहर –02:21दोपहर
- लाभ 02 :21 दोपहर–03 :45 शाम
- अमृत 03 :45 शाम –05:10 शाम
राहुकाल
- सुबह 07:21 से 08 :10 सुबह
अभिजित मुहूर्त
- सुबह 11:10 से 11 :55 सुबह तक
दिशाशूल
- पूर्ब
- आज डाला छठ का दूसरा दिन का पूजा है उगते हुए सूर्य का पूजन किया जायेगा .साथ ही छठ का पारण किया जायेगा .
दैनिक राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
रुका धन मिलेगा. पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा. आत्मशांति रहेगी. कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. मातहतों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा. काम को लेकर शंका रहेगी. भाई या बहन के साथ संबंध मजबूत बनाये रखे क्योंकि वे आपके बहुत काम आएंगे. किसी रिश्तेदार के द्वारा भी आपकी सहायता की जाएगी.
लकी नंबर – 5
लकी कलर -गुलाबी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा सफल रहेगी. नेत्र पीड़ा हो सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. बगैर मांगे किसी को सलाह न दें. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. धनार्जन होगा.मन में नए-नए विचारों का समावेश होगा और आप पहले से ज्यादा तरोताजा और ऊर्जावान महसूस करेंगे. मन किसी बात को लेकर प्रसन्न रहेगा और कुछ नया करने का विचार मन में आएगा.किसी अपने के द्वारा आपको खुशी मिलेगी.
लकी नंबर – 3
लकी कलर – भूरा
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण. रखें विवाद को बढ़ावा न दें. पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा. स्वास्थ्य पर खर्च होगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. छोटी सी गलती से समस्या बढ़ सकती है. परीक्षा को लेकर चिंता रह सकती है और ज्यादातर समय पढ़ाई में ही व्यतीत होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो कुछ लोगो का साथ मिलेगा और उनके द्वारा मार्गदर्शन भी किया जाएगा.
लकी नंबर – 2
लकी कलर – ग्रे
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आय में निश्चितता रहेगी. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी. व्यवसाय में कमी होगी. नौकरी में नोकझोंक हो सकती है. पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं. थकान महसूस होगी. यदि आप सिंगल है तो किसी के साथ सकारात्मक बातचीत शुरू होगी.ऐसे में शुरू में ही उत्तेजित होने से बचे अन्यथा बात बिगड़ सकती है.
लकी नंबर – 7
लकी कलर – महरून
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ के योग हैं. भाग्य का साथ मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. जुए, सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें. शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. पुरानी बीमारी से आराम मिलेगा लेकिन घरवालो के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे.
लकी नंबर – 6
लकी कलर – आसमानी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़े कार्य की समस्याएं दूर होंगी. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे. कर्ज में कमी होगी. संतुष्टि रहेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार मनोनुकूल चलेग.अपना प्रभाव बढ़ा पाएंगे. यदि किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो उनके साथ कुछ बातो को लेकर अनबन होगी लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया और उन्हें समझने का प्रयास किया तो स्थिति संभल जाएगी.
लकी नंबर – 9
लकी कलर – संतरी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा. बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है. दु:खद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी. व्यवसाय से संतुष्टि नहीं रहेगी. पार्टनरों से मतभेद हो सकते है.यदि आप कॉलेज में है तो आज का दिन शुभ तो रहेगा लेकिन किसी काम में अटक सकते है. ऐसे में सीनियर का सहयोग मिलेगा लेकिन उनकी भी आपसे किसी बात को लेकर अपेक्षा रहेगी.
लकी नंबर – 1
लकी कलर – हरा
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी. मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.मानसिक रूप से कोई समस्या रह सकती है. मन किसी बात को लेकर बेचैन रहेगा और अशांति का अनुभव करेंगे.उल्टी होने की समस्या हो सकती है माईग्रेन के रोगी किसी बात की चिंता ना ले अन्यथा समस्या बढ़ जाएगी और जल्दी से दर्द समाप्त नही होगा.
लकी नंबर – 8
लकी कलर – श्वेत
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है. प्रतिद्वंद्विता रहेगी. पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा.विवाह को कुछ समय हो गया है तो आज का दिन आप दोनों के लिए यादगार रहने की उम्मीद है. आज आप दोनों के बीच कुछ ऐसा होगा जो मीठी याद बनकर रह जाएगा.
लकी नंबर – 7
लकी कलर – स्लेटी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें. चोट व दुर्घटना से बचें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. राजनीति के क्षेत्र में काम करते है तो आज के दिन अपने विरोधियों से बचकर रहे क्योंकि वे आपकी गलतियों को पकड़ कर उन्हें बड़ा बनाने का प्रयास कर सकते है
लकी नंबर – 6
लकी कलर – केसरी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी. प्रतिष्ठा वृद्धि होगी. सुख के साधन जुटेंगे. नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा. आय के स्रोत बढ़ सकते हैं. व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.निजी नौकरी करते है और किसी प्रोजेक्ट पर कुछ महीनों से काम कर रहे थे तो आज के दिन उसमे असफलता हाथ लग सकती है.बॉस भी आपको लेकर आशंकित रहेंगे और काम से खुश नहीं होंगे.
लकी नंबर – 4
लकी कलर – नीला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज रुका धन मिलेगा. मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी. जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी.जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है.विवाह के लिए रिश्ता ढूँढ रहे है तो किसी का रिश्ता तो आएगा लेकिन किसी कारणवश बात आगे नही बढ़ पाएगी.ऐसे में उदास होने की बजाए सकारात्मक रवैया अपनाएंगे तो बेहतर रहेगा.
लकी नंबर – 9
लकी कलर – पीला
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन