पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। छठ पूजा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मशरक थाना पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी प्रमुख घाट मजिस्ट्रेट और पुलिस गोताखोर की ड्यूटी लगाई गई है। स्थानीय पुलिस लगातार गश्त लगाई। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने छठ पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि नदी,पोखर, तालाबों में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के जवान प्रतिनियुक्ति किए गए हैं।जो सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के समय भी घाटों पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने आम से खास लोगों से निवेदन किया कि प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें। निर्धारित मार्ग पर ही चलें और निर्धारित स्थलों पर ही वाहन पार्क करें। जहां तक संभव हो घाट पर छोटे बच्चों को न ले जाएं। यदि बच्चे साथ हों तो उनकी जेब में या गले के लाकेट में घर का पता व मोबाइल नंबर लिखकर जरूर रखें। पूजा स्थल पर गंदगी न फैलाएं। बिजली के उपकरणों को किसी भी दशा में न छूएं। घाटों पर या मार्ग पर आतिशबाजी न करें। अफवाह न फैलाएं और न किसी अफवाह पर ध्यान दें। यदि कोई भी समस्या हो तो पूजा समिति या थाना पुलिस से सम्पर्क करें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी