राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में शौचालय की टंकी सफाई का पैसा मांगने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भूषण राउत ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि सुबह में सब्जी खरीदने जा रहा था तो पेट्रोल पंप पचभिण्डा के सामने धनंजय सिंह मुझे रोके और बोले कि चलो शौचालय की टंकी साफ करना है, मैं बोला कि मशीन से करा लीजिए कम खर्चा लगेगा। इसी जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली देते हुए कहा कि तुमलोगों का मन बढ़ गया है। कल टंकी साफ नहीं होगा तो गांव में नहीं रहने देंगे। मार खाने व डर कर दूसरे दिन टंकी साफ कर दिया तो एक सौ रुपये दिये बोले कि जाओ कल ले लेना। जब कल होकर पैसा मांगने जा रहा था तो रास्ते में मिल गये तो पैसा मांगने पर मारने लगे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा