- सांसद सिग्रीवाल, विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपने- अपने घाटों पर अर्घ्य देकर क्षेत्र में खुशहाली के लिये छठी मईया से किया प्रार्थना
- प्रखंड के सभी छठ घाटों पर व्रतियों की जुटी रही भीड़, छठ गीत से माहौल बना रहा भक्तिमय
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया।इस दौरान महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने पैतृक गांव बनियापुर प्रखंड के भूमिहारा में गंडकी नदी तट पर अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि एवं अमन चैन के लिये भगवान भास्कर और छठी मईया से प्रार्थना किया। वही विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा, सतुआ पंचायत के मुखिया दंपति रेणु देवी एवं राजू शर्मा, धवरी पंचायत के मुखिया दंपति अनिता देवी और दिलीप राय, मनिकपुरा पंचायत की मुखिया रीता सिंह,पिठौरी पंचायत के मुखिया दंपति किरण देवी एवं उपेंद्र साह ने भी छठ पूजा का अनुष्ठान कर अपने- अपने क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि के लिये छठी मईया से प्रार्थना किया। इस दौरान प्रखंड के प्रायः सभी घाटो पर ब्रतियो की भाड़ी भीड़ जुटी रही। वही छठी मईया की भक्ति गीतों से माहौल पूर्णतः भक्तिमय बना रहा।
फ़ोटो(छठ घाट पर माथे पर दौरा लेकर जाते सांसद एवं अर्घ्य देती प्रमुख)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी