- सांसद सिग्रीवाल, विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अपने- अपने घाटों पर अर्घ्य देकर क्षेत्र में खुशहाली के लिये छठी मईया से किया प्रार्थना
- प्रखंड के सभी छठ घाटों पर व्रतियों की जुटी रही भीड़, छठ गीत से माहौल बना रहा भक्तिमय
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया।इस दौरान महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने पैतृक गांव बनियापुर प्रखंड के भूमिहारा में गंडकी नदी तट पर अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि एवं अमन चैन के लिये भगवान भास्कर और छठी मईया से प्रार्थना किया। वही विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा, सतुआ पंचायत के मुखिया दंपति रेणु देवी एवं राजू शर्मा, धवरी पंचायत के मुखिया दंपति अनिता देवी और दिलीप राय, मनिकपुरा पंचायत की मुखिया रीता सिंह,पिठौरी पंचायत के मुखिया दंपति किरण देवी एवं उपेंद्र साह ने भी छठ पूजा का अनुष्ठान कर अपने- अपने क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि के लिये छठी मईया से प्रार्थना किया। इस दौरान प्रखंड के प्रायः सभी घाटो पर ब्रतियो की भाड़ी भीड़ जुटी रही। वही छठी मईया की भक्ति गीतों से माहौल पूर्णतः भक्तिमय बना रहा।
फ़ोटो(छठ घाट पर माथे पर दौरा लेकर जाते सांसद एवं अर्घ्य देती प्रमुख)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा