संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नेहरू युवा केन्द्र सारण, (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखपाल सत्यनारायण प्रसाद यादव के निर्देशानुसार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती पर मनाई गई राष्ट्रीय एकता दिवस । जिसका आयोजन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल कार्यालय ,सैदपुर,दरियापुर में किया गया । एकता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन मूल्यों, सिद्धांतों एवं उनके जीवन से सीख लेने वाली अति महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन परसा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार ठाकुर ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दरियापुर के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे। युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने एकता दिवस का शपथ दिलाते हुए लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन संबंधित प्रेरणादायक जानकारी युवाओं से साझा की, और राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा और आपस में प्रेमभाव बनाएं रखने की युवाओं से अपील की। इस अवसर पर नगर पंचायत सैदपुर से हाई स्कूल परसा तक एकता दिवस रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें दरियापुर एन०वाई०भी० कुमारी अनामिका, परसा एन० वाई० भी० अमित कुमार ठाकुर, भास्कर कुमार, चंचल कुमारी, राजीव कुमार, रितु कुमारी, रूपा कुमारी, रौशन ,राहुल,नीरज, देवेंद्र सहित दर्जनों उपस्तिथ थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा