- व्रतियों के साथ-साथ गंगा महाआरती में शामिल होने के लिये श्रद्धालुओं की जुटी भीड़
- कार्यक्रम के संयोजक राकेश निकुंभ के नेतृत्व में गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने का लिया गया संकल्प
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के कराह गांव में गंडकी नदी तट पर छठ पूजा के दौरान गंगा महाआरती का आयोजन किया गया।जहाँ व्रतियों के साथ-साथ काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।कार्यक्रम के संयोजक राकेश निकुंभ ने बताता की हरपुर कराह घाट लगातार 14 वर्षो से छठ पूजा में विशेष आयोजन के लिये चर्चित रहा है।गंडकी नदी घाट पर विशेष गंगा महाआरती के आयोजन के दौरान बनारस से पधारे बटुकों ने पहले गंगा पूजन एवं उसके बाद महाआरती किया। जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम के संयोजक ने कहा कि छठ पूजा में सूर्य और गंगा की काफी महता है,ये दोनों ही साक्षात है। अतएव यह आवश्यक हो जाता है कि सूर्य पूजा के साथ ही गंगा पूजन और आरती भी किया जाए। इससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे और वह दिन दूर नही जब गंगा वाकई में स्वच्छ और निर्मल होंगी। कार्यक्रम में पूजा समिति के धूप नारायण सिंह, विनोद सिंह, सूरज कुमार, नरसिंह सिंह, गोल्डन ब्रदर्स के सोनू, बिपुल, प्रणव, आदि लोग मौजूद रहे।
फ़ोटो(गंगा महाआरती करते बटुक)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण