मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दिघवारा स्थानीय नगर पंचायत दिघवारा में बुधवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया । यह आयोजन बिहार सरकार के अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के पत्रांक 4656 दिनांक 20 अगस्त 2022 के आलोक किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारीने की। जिसमें जन विकास समिति के सचिव जिला मास्टर ट्रेनर स्वच्छता मिशन के मास्टर ट्रेनर द्वारा बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों को जल जीवन हरियाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। वही इस दरम्यान नगर पंचायत दिघवारा के मुख्य सभा भवन में एक दिवसीय संगोष्ठी जन जीवन हरियाली विषय पर आयोजीत किया गया। संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। संगोष्ठी में राष्ट्रीय आजीविका मिशन महिला सदस्य सुश्री सविता रानी, हसीना खातून, कंचन देवी, अर्चना सिंह, हेमावती देवी, रंजन देवी, रंजू देवी एवं सोनी कुमारी के अलावा जिला मास्टर ट्रेनर सचिव सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया एवं संयोजक आशुतोष कुमार सिंह के साथ ही दिघवारा नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि