मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। आरएसएस के ईशारे पर आज केन्द्र की भाजपा सरकार चल रही है।हम भाजपा के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे है और अगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकेगे।उन्होंने भाकपा को मजबूत करने का अह्वान करते हुए साम्प्रदायिक ताकतों को परास्त करने का अह्वान कार्यकर्ताओं से किया। उक्त बातें सीपीआई के राज्य सचिव व पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय ने अमनौर प्रखण्ड के कटसा में कामरेड अवधेश कुमार के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि सारण जिला नेतृत्व को अवधेश की असामयिक निधन से एक अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा को मुख्य रूप से मांझी के विधायक सत्येन्द्र यादव, जब्बार आलम, चुल्हन प्रसाद सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, पूर्व सचिव रामबाबू सिंह, डा.के एन सिंह, श्रीभगवान तिवारी, पूर्व प्राचार्य डा. महात्मा प्रसाद गुप्ता, नंदकुमार गिरि, पूर्व मुखिया राकेश कुमार गुप्ता, शिवजी दास, विजेंद्र मिश्र, सुरेंद्र सौरभ, पूर्व मुखिया रमेश कुमार यादव, नागेंद्र राय, शिवशंकर राय, हरिबल्लम सिंह आदि ने संबोधित किया अध्यक्षता व मंच संचालन जिलाध्यक्ष सचिव सुरेंद्र सौरभ ने किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी