पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बंसोही पोखरा के पास दो बाइक सवार युवकों के बाइक पर नीलगाय कूद पड़ी। जिसमें दोनों घायल युवकों में एक की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गई। वहीं एक का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान दुरगौली गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार हैं। वहीं घायल दशरथ प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र विनय कुमार हैं। जिसका इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव बुधवार को गांव लाया गया। दुरगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि दुरगौली गांव निवासी धीरज कुमार और विनय कुमार बीते दिनों पहले बाइक से बहरौली बाजार से घर दुरगौली लौट रहे थे। इसी बीच बंसोही पोखरा के पास नीलगाय बाइक पर कूद पड़ी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये ग्रामीणों ने इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां दोनों की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई वही एक घायल का इलाज जारी है। मृतक दो भाईयों में छोटा था और बरौनी पालिटेक्निक कालेज का छात्र था।वही मृत युवक की माँ रमावती देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा