- छह बार निर्विरोध और सातवीं बार मतदान से हुए निर्वाचित
- अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 204 मतों से किया पराजित
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। व्यपार मंडल के अध्यक्ष के पद पर निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी सरेया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश राय को 204 मतों के अंतर से पराजित कर सातवी बार शानदार जीत दर्ज किया। इस दौरान विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने फूल- माला पहनाते हुए अबीर- गुलाल लगाकर उन्हें बधाई दिया। कृष्णमोहन सिंह को कुल 364 मत मिले।जबकि उनके प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश राय को महज 160 मतों से ही संतोष करना पड़ा। व्यपार मंडल चुनाव में कुल 945 मतदाताओं में से 535 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि अलग- अलग कारणों से 11 मत अमान्य घोषित किये गए। विजयी प्रत्याशी ने समर्थकों एवं मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए अपने जीत का श्रेय मतदातों को दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि किसानों को मान- सम्मान के साथ-साथ उनके फसलों का उचित मूल्य दिलाने एवं किसान हित मे चलाई जा रही सरकार प्रायोजित योजनाओं का ससमय लाभ पहुँचाना मेरी प्राथमिकता होगी। विजयी प्रत्याशी को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए बधाई दी। मालूम हो कि शुक्रवार को ही सुबह 07 बजे से 4:30 बजे तक मतदान हुआ। जिसके बाद मतगणना शुरू हुई। जहाँ देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया गया।
फ़ोटो(विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपते निर्वाचन पदाधिकारी)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी