विभिन्न मांगों को लेकर डीलर एसोसिएशन ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। अमनौर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार की अमनौर इकाई ने अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा और एमओ अमनौर को 8 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापान दिया है। प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राम, सचिव मुद्रिका प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अर्मेन्द्र कुमार चौबे, संगठन मंत्री अरुण कुमार, राम लखन पासवान, कौशल कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, अशोक सिंह, अर्जुन कुमार पाण्डेय, पिंटू कुमार, राजीव कुमार, अवधेश सिंह, अशर्फी राय, संजय कुमार सुरेंद्र सिंह समेत अन्य ने दिया है। आवेदन में कहा कि राज्य में लॉकडाउन दौरान में 7 डीलरों की मौत हो गई, जबकि अमनौर के कटसा पंचायत के एक डीलर कोरोना से संक्रमित हो गए। जिससे जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है, क्योंकि विक्रेताओं के यहां सैकड़ों लाभुक आते हैं और पॉस मशीन पर अंगूठा लगाते हैं। जिससे विक्रेता और लाभुक में कोरोना फैलने का खतरा है। इसलिए मैनुअल रजिस्टर पर वितरण करने का आदेश दिया जाए। सभी डीलरों को 30 हजार रुपये मानदेय व 300 रुपये प्रति क्विंटल अनाज पर दिया जाए। परिजनों को अनुकंपा एवं मृत जन वितरण प्रणाली के परिजनों को सरकारी कर्मी की तरह लाख रुपए मुआवजा एवं बीमा किया जाए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम