मढ़ौरा नगरपंचायत के वार्ड नं-11 के दर्जनों घर में प्रवेश किया बाढ़ का पानी
सत्येन्द्र कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा नगरपंचायत के वार्ड नं-11 में बाढ़ का पानी दर्जनो घरों में प्रवेश कर गया। जिससे आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, लोगों को परेशानियों का समना करना पड़ रहा है। वहीं सभी लोग अपने भैंस, गाय एवं अन्य जानवारो एवं छोटे छोटे बच्चों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे है। लोगों का कहना है कि शुक्रवार को ही हमलोगों के घरो में पानी प्रवेश किया है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से या प्रशासन के द्वारा एक बार भी आकर बाढ़ का जायजा नहीं लिया गया है, नहीं सरकार की ओर से हमलोगों को कोई सुविधा मिल रहा है। एक तरफ कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर हुए लांक डाउन कारण पांच महीने से रोजी रोटी बंद हो चुका है। जिससे हमलोगों के बीच भुखमरी जैसी स्थिति बना हुआ है और किसी प्रकार से हमलोगों ने धान की खेती की जो बाढ़ के पानी डूब चुका है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम