पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के सभी पंच और सरपंचों की बैठक प्रखंड सरपंच संघ के संरक्षक बिनोद प्रसाद की अध्यक्षता में चंदेश्वर मोड़ पर आयोजित की गई। जिसमें 11 नवम्बर को पंच सरपंच संघ का 11 वां राज्य स्तरीय महासम्मेलन में जानें की तैयारियों पर चर्चा की गई। मौके पर प्रदेश महासचिव सुनील तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष हरेराम तिवारी की उपस्थिति में मशरक प्रखंड अध्यक्ष सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में जानें की सारी तैयारियां पर चर्चा की गई। मौके पर मशरक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सरपंच राम बाबू सिंह, हरेश्वर सिंह, सुबोध कुमार तिवारी, फुलेश्वर राय, मिथलेश सिंह, राजेश कुमार, अरविन्द कुमार राय,बलिराम सिंह,सोनू कुमार, रामेश्वर महतो,उदय बहादुर राय,अनिल सिंह,दीपक सिंह,श्रवण राम समेत अन्य सभी ने एक स्वर में संकल्पित भाव से तन मन धन से सम्मेलन की सफलता के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने निर्णय लिया। और एकजुट होकर 11 नवम्बर को पटना के बापू सभागार में जानें का निर्णय लिया गया। वही मौके पर प्रदेश महासचिव सुनील तिवारी ने बताया कि महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 80 प्रतिशत आबादी को राज्य सरकार की अवधारणा न्याय के साथ विकास को धरातल पर उतारते हुए सस्ता, सरल, ससमय व पारदर्शी न्याय प्रदान करना तथा माननीय अनुमंडल व्यवहार एवं उच्च न्यायालय के बोझ को कम करना है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी