राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, वही मौके से जुआ में लगाए गए 16 हजार 420 रुपये एवं एक सैमसंग का मोबाइल बरामद किया है। इस संबंध में एएसआई उमेशचंद्र सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली की चैनपुर खराटी गांव से उत्तर दिशा में खेत के बीचों-बीच एक झाड़ीनुमा बगीचा में प्रतिदिन लोग जुआ खेलते एवं खेलाते है। सूचना सत्यापन के बाद जब पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि 10 से 15 व्यक्ति झूठ बनाकर जुआ खेल रहे है। जैसे ही उनलोगों की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी सभी व्यक्ति इधर-उधर भागने लगे। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। वहीं अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्तियों में खराटी गांव के श्रीभगवान महतो, तरैया के सुरेश सिंह, तथा मुरलीपुर के अजय कुमार सिंह है। जब वहां पर तलाशी ली गई तो वहां से 16 हजार 420 रुपये एवं एक सैमसंग का मोबाइल बरामद किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि तरैया के राहुल सिंह, सुनील सिंह, विजय सिंह, सिपाही गुप्ता, साहेब गुप्ता, सुजीत कुमार जो अभी यहां से फरार हुए हैं। यह सभी लोग प्रतिदिन यहां जुआ खेलते एवं खेलाते हैं, तथा शराब का भी सेवन करते हैं। वहीं पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों की ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच की तो तरैया के सुरेश सिंह के अंदर अल्कोहल की मात्रा पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को सोमवार को छपरा जेल भेज दी है, तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि तरैया में अवैध रूप से जुआ और लॉटरी संचालन की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा भी कि किसी भी सूरत पर जुआ और लॉटरी के धंधे में संलिप्त लोगों को बक्सा नहीं जायेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा