राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर मुख्य सड़क पर सोमवार को साइकिल सवार किशोर को अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी किशोर पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी अनिल सिंह का 12 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार सिंह बताया जाता है। घटना तरैया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहनेवाजपुर के समीप की बताई जा रही है। जख्मी किशोर ने बताया कि वह तरैया के आकूचक अपने मौसी के घर आया हुआ था जहां से साइकिल से वह अपने घर धेनुक वापस जा रहा था कि रास्ते में एक अनियंत्रित कार के चालक ने पीछे से उसके साइकिल में ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं ठोकर मार कर भाग रहे कार चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने कार को जप्त कर थाने ले गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही किशोर के परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे तथा उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा