राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। पांच दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान करने नयागांव ब्रह्मस्थान घाट पहुंचे दो दोस्त नदी के तेज धार में बह गए। इनमें नयागांव के महेश राम का पुत्र मनीष कुमार को किसी तरह नदी से रसूलपुर के समीप से निकाल लिया गया। वहीं दूसरा युवक नयागांव वार्ड संख्या 6 के धर्मेंद्र राम का पुत्र सनी कुमार का कुछ अता पता नहीं चल सका। यह खबर परिवार वालों को जैसे ही मिली परिवार के सदस्य रोते हुए नदी किनारे पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना नयागांव पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम को दी। सूचना मिलते ही नयागांव पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम वहां पहुंचकर काफी खोजबीन की किंतु सनी का कुछ पता नहीं चल पाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। वह इस घटना को लेकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। सन्नी दो भाई तथा एक बहन में छोटा था।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम