राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों से तरैया थाने में एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के रामलखन पाण्डेय द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मंजेश कुमार पाण्डेय, रविनेश पाण्डेय, विमला देवी, नीतू देवी, तथा ममता देवी, को नामजद किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पूर्व के विवाद को लेकर आरोपीगण उसके लड़के दीपक कुमार को घेर लिया और और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे व लोहे की रड से मारपीट कर घायल कर दिया। अपने पुत्र को बचाने के लिए वे गए तो उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उनलोगों को घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के विमला देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में राजकुमार पाण्डेय, शैलेंद्र पाण्डेय, दीपक कुमार पाण्डेय, विकास पाण्डेय, शनी शास्त्री, आर्यन पाण्डेय, शम्मा पाण्डेय एवं सरस्वती पाण्डेय को आरोपित किया गया है। पीड़ित महिला का कहना है कि सभी आरोपीगण एक साथ मिलकर उसके दरवाजे पर चढ़ गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी किया तथा पुत्र का मोबाइल छीन कर घर का सारा सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन