- ताजी सब्जियों के सेवन के साथ ही बच्चें सीख रहे खेती के गुड़।
- पोषण वाटिका विद्यालय की सुंदरता को लगा रहा चार चांद।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सही पोषण- देश रोशन के संकल्प के साथ प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चें पोषण वाटिका में उपजाऊ गई सब्जियों का स्वाद चख रहे है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली के परिसर में स्थित पोषण वाटिका की साफ- सफाई और सजावट को देख अभिभावक भी जमकर प्रशंसा कर रहे है। विद्यालय के एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग 01 से 08 तक के बच्चों को दोपहर में पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में जिन विद्यालयों में पर्याप्त जगह उपलब्ध है।वहाँ पर विभागीय निर्देशानुसार 2018- 19 सत्र से पोषण वाटिका की शुरुआत की गई है। फिलवक्त पोषण वाटिका में गोभी, सागा प्याज,पालक आदि की रोपाई की गई है। जहाँ बच्चें ताजी सब्जियों के सेवन के साथ-साथ खेती के गुड़ भी सिख रहे है। एमडीएम प्रभारी बीर बहादुर चौधरी ने बताया कि विद्यालय के बच्चों में पोषक तत्वों की जरूरत को पूरा करने के लिये पोषण वाटिका एक बेहतर तरीका है। इससे मौसम के अनुसार विद्यालय में ही स्वादिष्ट एवं केमिकलमुक्त सब्जियों की उपलब्धता बनी रहती है। साथ ही विद्यालय परिसर में व्यर्थ हो रहे पानी एवं कूड़े का भी सदुपयोग हो जाता है। जो विद्यालय की सुंदरता को बढ़ाता है।
फ़ोटो (पोषण वाटिका का निरीक्षण करते एचएम)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण