- पीड़ित द्वारा हाई वोल्टेज तार टूटने की वजह से आग लगने की बात बताई गई
- स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के सहाबुदिन भिठ्ठी में आगलगी की घटना में दुकान में रखे दर्जनों रजाई एवं मनिहारी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित मुस्लिम साह ने बताया है कि हाई वोल्टेज तार टूटने से आगलगी की घटना हुई। जिसमें लाखों रुपये मूल्य के 50 से अधिक रजाई, मशीन, रुई का बंडल एवं मनिहारी के समान जलकर स्वाहा हो गया। स्थानीय लोगों के प्रयास से पानी और मिट्टी फेंककर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।तबतक कई समान खाक में तब्दील हो गया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। इधर पीड़ित द्वारा मामले की सूचना अंचलाधिकारी को भी दी गई है। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारी को भेज कर मामले की जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली मुआवजा उपलब्ध कराई जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी