पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक और पानापुर थाना सीमा के बोर्डर पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर छपरा रोड पर सेमरी गांव के समीप हाईवा की चपेट में आने से एक युवक की सोमवार की शाम घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गया है। मृत युवक की पहचान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर और डुमरसन बाजार अवस्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का प्रबंधक व कर्ण कुदरिया गांव निवासी बृजकिशोर ठाकुर का पुत्र विनोद ठाकुर है। वही वह फेसबुक पेज पर लोकल न्यूज चैनल में काम करता था। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा और प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में कागजी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया।घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि लखनपुर बाजार से बाइक पर सवार होकर अपने घर कर्ण कुदरिया डीह टोला जा रहा था कि सामने से आ रही वाहन की लाइट से चमका खाकर बगल में खड़े हाईवा में पीछे से टक्कर हो गई जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम छा गया। मृतक की पत्नी नीतू देवी और पुत्री रितिका कुमारी 11 वर्ष, नित्या कुमारी 9 वर्ष और 6 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी