आज का पंचांग
- मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष तिथि अष्टमी
- नक्षत्र- अश्लेशा
- संध्या 06 :09 उपरांत माघा
- चन्द्र राशि– सिह
- विक्रम संवत–2079
- सूर्योदय–06 :07 सुबह
- सूर्यास्त–05:01 संध्या
- चंद्रोदय–11 :34 रात्रि
- चंद्रास्त– 12 :27 दोपहर
- लगन–तुला सुबह 06:13 उपरांत वृश्चिक
चौघडिया
- दिन चौघड़िया
- लाभ 06 :07 सुबह –07:29सुबह
- अमृत 07:29 सुबह – 08 :51 सुबह
- काल 08 :51 सुबह–10:12सुबह
- शुभ 10:12 सुबह -11 :34 सुबह
- रोग 11 :34 सुबह -12 :56 दोपहर
- उद्देग 12:56 दोपहर –02:17दोपहर
- चर 02 :17 दोपहर–03 :39 शाम
- लाभ 03 :39 शाम –05:01शाम
राहुकाल
- सुबह 11 :34 से 12 :56 शाम
अभिजित मुहूर्त
- कोई नहीं है
दिशाशूल
- उतर
दैनिक राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.सम्मान व कीर्ति में वृद्धि होगी. व्यापार में नए प्रस्तावों से लाभ मिलने के योग हैं. यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में है और किसी को इस बारे में पता नहीं है तो आज किसी को इसके बारे में पता चलने की संभावना है.उनके द्वारा आपके प्रेम संबंधों में खटास उत्पन्न करने की कोशिश भी की जाएगी.
लकी नंबर-
6
लकी कलर-
केसरी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक जिम्मेदारी का पूर्ण ध्यान रखें.रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा. व्यापार में उन्नति होगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. आज आपका शारीरिक स्वास्थ्य तो उत्तम रहेगा लेकिन मानसिक तनाव होने की आशंका हैं. कोई चिंता आपको घेरे रह सकती हैं, ऐसे में योग अवश्य करे.
लकी नंबर-
4
लकी कलर-
नीला
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.व्यापार लाभप्रद रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा.व्यापार अच्छा चलेगा. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा आराम मिलेगा तथा वे अपना ज्यादातर समय रचनात्मक कार्यों में दे पाएंगे. विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगो को अपने मित्र पक्ष की ओर से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
लकी नंबर-
9
लकी कलर-
पीला
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. कानूनी बाधा दूर होगी. प्रसन्नता रहेगी.परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएँगे.यदि आप पहले से किसी के साथ रिलेशन में है तो आपका अपने साथी के प्रति विश्वास कम होने की आशंका हैं जिससे आपसी मतभेद और बढ़ जाएंगे.
लकी नंबर-
5
लकी कलर-
गुलाबी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रसन्नता रहेगी.कार्यप्रणाली में सुधार होगा. अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी.प्रयास व सहयोग से अनुकूलता आएगी. पिछले कुछ दिनों से आपके व्यापार में जो मंदी चल रही थी वह आज लाभ में बदल जाएगी.आपको बस चौकन्ना रहने की आवश्यकता है जिससे आप विभिन्न क्षेत्रों से लाभ अर्जित कर सकते हैं. साथ ही खर्चें कम होंगे जिससे बचत ज्यादा होगी.
लकी नंबर-
3
लकी कलर-
भूरा
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी.लेन-देन में सावधानी रखें. पुरानी लेनदारी वसूल होगी. यात्रा सफल रहेगी. व्यवहार-कुशलता से समस्या का समाधान संभव है.यदि अभी आप स्कूल में हैं तो आज से आप अपने भविष्य के लिए तैयारियां शुरू कर देंगे व नयी चीज़ों को सीखने पर बल देंगे जो आगे चलकर कॉलेज व उच्च शिक्षा में बहुत काम आएगी.
लकी नंबर-
2
लकी कलर-
ग्रे
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. भौतिक विकास के कार्यों को बल मिलेगा.फालतू खर्च होगा. भागीदारी के प्रस्ताव आएँगे. दिनचर्या नियमित रहेगी.विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा व दोनों का एक दूसरे के प्रति विश्वास और ज्यादा मजबूत होगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.
लकी नंबर-
5
लकी कलर-
महरून
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
नई योजनाओं का सूत्रपात होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. व्यावसायिक समस्याओं का हल आपके माध्यम से हो सकेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.परिवार के सभी सदस्य आपसे संतुष्ट दिखाई देंगे व किसी के मन में कोई गलत भावना नही होगी. पड़ोसियों के साथ कुछ नया करने का विचार कर सकते है जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि देखने को मिलेगी.
लकी नंबर-
6
लकी कलर-
आसमानी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
प्रसन्नता रहेगी.स्वाभिमान रहेगा. अतिथियों का आगमन होगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. आय-व्यय में असंतुलन की स्थिति बन सकती है.प्रमाद न करें.कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को अपने सहपाठियों का सहयोग मिलेगा.आप अपना कौशल अपनी रुचि के क्षेत्रों में दिखायेंगे जो आगे चलकर आपके काम भी आएगा.
लकी नंबर-
9
लकी कलर-
संतरी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रतिष्ठा बढ़ेगी.निवेश, यात्रा व नौकरी लाभ देंगे. अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे.इच्छित काम पूर्ण हो सकेंगे. मेहनत का फल मिलेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.परिवार में कुछ बातों को लेकर आपसी मतभेद अवश्य हो सकते हैं लेकिन वे आपकी सूझ-बूझ से आसानी से सुलझ जायेंगे. इस दौरान माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि उनके अस्वस्थ होने की आशंका है.
लकी नंबर-
6
लकी कलर-
हरा
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे. संतान पर अनावश्यक रोक न लगाएँ. धन लाभ होने की भी संभावना है. बुरी खबर मिल सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दौड़धूप अधिक होगी.विवाहित लोग आज के दिन अपने पार्टनर को खुलकर समय देंगे जिससे दोनों के बीच आपसी रिश्ता और अधिक मजबूत बनेगा. आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा.
लकी नंबर-
8
लकी कलर-
श्वेत
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें.नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सुखद यात्रा के योग हैं.रचनात्मक काम होंगे. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का मन थोड़ा आशंकित रहेगा व भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. ऐसे में अपने ऊपर मायूसी को हावी न होने दे व संयम बनाये रखे.
लकी नंबर-
7
लकी कलर-
स्लेटी
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ, 080426594/9545290847


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली