काेरोना लॉकडाउन में दिनों दिन सब्जियों के बाजार भाव में तेजी आने से किचेन का जायका बिगड़ने लगा है
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। दिनों दिन सब्जियों के बाजार भाव मे तेजी आने से लोगो को दोहरी मार झेलनी पर रही है। एक तरफ फलों का दाम बढ़ने से त्योहारी सीजन में उपवास रहने वाले लोगो को अधिक जेब ढ़ीली करनी पर रही है।तो दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है।जिससे किचेन का बजट बिगड़ता जा रहा है।एका-एक सभी सब्जियों की कीमत में 5-10 रुपये की इजाफा होने से लोगो का जायका बिगड़ गया है।बिगत एक सप्ताह से आलू, प्याज सहित सभी प्रकार की हरी सब्जियों की बढ़ती कीमत से लोगो को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।अनुभवी लोगों की माने तो बरसात के मौसम में सीजनल सब्जियों की अच्छी उत्पादन होने से कीमत में कमी आती है।मगर इस बार अत्यधिक बारिस और बाढ़ की वजह से सब्जियों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई।जिससे सब्जियों की कीमत घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।
एक नजर में सब्जियो का बजार भाव(प्रति किलोग्राम)
आलू-28-30 रुपये
प्याज-16-18 रूपये
बैगन-25-30 रुपये
परवल-65-70 रुपये
नेनुआ-20-22 रुपये
भिंडी-28-30 रुपये
टमाटर-68-70 रुपये
करैला-28-30 रुपये
कद्दू(लौकी)-25-30 रुपये/पीस
हरा मिर्चा-50 रुपये


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं