- प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाइक सवार दोनों युवकों भेजा गया सदर अस्पताल छपरा
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बुधवार की संध्या गंडक कॉलोनी के समीप एनएच 331 पर बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित हो एक पैदल जा रहे व्यक्ति को धक्का मार दिए। जिसमें तीनो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए।इस बीच बीडीओ कर्पूरी ठाकुर जो प्रखंड कार्यालय से छपरा लौट रहे थे। अपने गाड़ी पर लाद तीनों युवकों को रेफरल अस्पताल पहुँचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रियंका यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये बाइक सवार दोनों युवक को सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। जख्मी युवकों में बाइक सवार बनियापुर टोले अहरापर निवासी 20 वर्षीय राजन अली एवं 19 वर्षीय अफसर अली शामिल है। वही पैदल जा रहा युवक इब्राहिमपुर निवासी पंकज कुमार बताया जाता है।
फोटो(रेफरल अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवक)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी