राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया- मसरख एसएस-73 मुख्य सड़क पर गंडार पुल के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक तरैया थाना क्षेत्र के मसरख गलीमापुर गांव निवासी कमला सिंह के 48 वर्षीय पुत्र रामबाबू सिंह बताए जाते हैं, जो कि सहारा इंडिया के तरैया ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब 11 बजे रामबाबू सिंह अपने पुत्र दीपक कुमार के साथ बाइक से तरैया आ रहे थे, इसी दौरान छपिया गांव के समीप गंडार पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने तेजी से उनके बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई तथा उनका पुत्र दीपक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा दीपक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। घायल दीपक कुमार सिंह के बयान पर तरैया थाने में अज्ञात वाहन के चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह अपने पिता के साथ बाइक से तरैया आ रहा था। इसी दौरान गंडार पुर के पास एक अज्ञात वाहन जो तेजी और लापरवाही से चलाते हुए आया और पीछे से उनके बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे उसकी पिता रामबाबू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। घटना से मर्माहत मृतक की पत्नी उषा देवी, पुत्र दीपक कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रोरोकर बुरा हाल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक के पुत्र दीपक का इसी माह 25 नवम्बर को तिलक और 2 दिसम्बर को बरात था। वहीं शादी को लेकर परिवार के सदस्य तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। मृतक रामबाबू सिंह 1990 से ही तरैया में सहारा इंडिया का काम कर रहे थे और उनका लोगों से अच्छा जुड़ाव था। उनके असामयिक निधन से उनके साथी समेत तरैया के व्यवसायी व गणमान्य लोगों में शोक की लहर है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा