राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से तरैया पुलिस ने गस्ती के दौरान शराब के नशे में हल्ला-हंगामा कर रहे तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान शराब के नशे में हल्ला-हंगामा कर रहे तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नशेड़ियों में बेलहरी के हीरालाल राम, पोखरेड़ा के बबलू कुमार तथा नारायणपुर के सुनील कुमार यादव शामिल है, जो कि शराब के नशे में सड़क किनारे हल्ला-हंगामा कर रहे थे। जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस गश्ती टीम द्वारा तीनों नशेड़ियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जब उनलोगों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो उन लोगों के अंदर शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस मामले में गिरफ्तार तीनों नशेड़ियों को जुर्माने के लिए बुधवार को छपरा कोर्ट भेज दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी