राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के यदु मोड़ दोकड़ी टोला गांव में मंगलवार की रात आने जाने के रास्ते को लेकर मारपीट की घटना सामने आई जिसमें 3 शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां उनकी पहचान यदु मोड़ दोकड़ी टोला गांव निवासी स्व रामा सिंह के 60 वर्षीय पुत्र चंद्रदेव सिंह ,स्व मुखदेव सिंह के 40 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार सिंह और पिंटू सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों पड़ोसी में आने जाने के रास्ते को लेकर विवाद हुआ और देखते-देखते जमकर मारपीट हो गई जिसमें तीनों घायल हो गए। मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की बात बताई गयी। वही मारपीट में घायल होने की जानकारी से ग्रामीणों की भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में उमड़ पड़ी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा