राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। प्रखंड के जदयू अध्यक्ष पद का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ| जिसमें 5 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया| चुनाव में अधिक मत पाने वाले नंदलाल मौर्य को चौथी बार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए| बताया जाता है कि बुधवार को कटेया नगर स्थित जदयू कार्यालय पर गहमागहमी के बीच 5 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया| नामांकन करने वालों में क्रमशः नंदलाल मौर्य, दरोगा सिंह, अनवर अली, राजेश सिंह श्रीवास्तव एवं सेराज अहमद शामिल थें| इस चुनाव के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नेम तुल्लाह अहसन,जबकि प्रखंड प्रवेक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में चुनाव कराया गया| जिसमें अधिक मत पाने वाले नंदलाल मौर्य को प्रखंड अध्यक्ष घोषित किया गया| नंदलाल मौर्य चौथी बार कटेया प्रखंड के जदयू के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए| चुनाव के समय तरह-तरह की अफवाहें दिन भर फैलती रही कि दरोगा सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है| इस संबंध में जदयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राधेश्याम सहनी से दूरभाष पर संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कटेया में सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया| चुनाव में नंदलाल मौर्य को अधिक मत मिले| जिससे नंदलाल मौर्य कटेया के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए| मौके पर सुनील मद्धेशिया, पतरु सिंह, नियाज अंसारी, उपेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें।
More Stories
दिघवारा नगर पंचायत में जन सुराज जनसंवाद आयोजित
नवनिर्मित छठ घाट से व्रतियों को पूजा-अनुष्ठान में होगी सहूलियत: सिग्रीवाल
बाबा साहब के मूर्ति को तोड़ना सोची समझी साजिश, दोषियों पर हो कड़ी करवाई: राजद