राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र बगोइयां गांव में बुधवार की देर शाम कबीर अंसारी के मकान में बिजली के शॉट-सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे एक कमरे में रखे हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार के कुछ लोग खाना खा चुके थे। कुछ खाना खा रहे थे। तभी बिजली के शॉट-सर्किट के कारण चिंगारी निकली और आग लग गई। जिससे घर में अफरातफरी मच गई। घर के लोग किसी तरह बाहर भागे। देखते हीं देखते एक कमरे में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। परिवार वालों के द्वारा शोर मचाये जाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच दाउदपुर थाने को अगलगी की घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने थाने में लगी मिनी फायर बिग्रेड के वाहन के साथ दल को रवाना कर दिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व फायर बिग्रेड के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अगलगी की इस घटना में कमरे में रखे हजारों रूप के सामान जलकर बर्बाद हो गए। जानकारी मिलने के बाद मदनसाठ पंचायत के मुखिया रामबहादुर सिंह ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। वहीं मांझी सीओ धनंजय कुमार व राजस्व कर्मचारी को सूचित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी