राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531 पर परसागढ़ मोड़ के समीप शिवपुरी मुहल्ले में भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय के स्कॉर्पियो के गेट से टक्करा कर एकमा गांव के बाइक चालक धनंजय महतो (35) की हुई मौत के मामले में एकमा थाने की पुलिस ने दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गांव निवासी चालक राजन कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। इस संबंध में धनंजय महतो के भाई जितेन्द्र कुमार महतो के द्वारा एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय की स्कॉर्पियो सड़क पर खडी थी। इसी बीच स्कॉर्पियो पर सवार किसी व्यक्ति ने गेट खोल दिया और मौज बाबा के मठिया की ओर से अपने घर आ रहे एकमा गांव के बाइक चालक धनंजय महतो घायल हो कर बाइक से गिर गया था। आसपास के लोग घायल धनंजय महतो को निजी अस्पताल में तत्काल उपचार के लिए ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। युवक की मौत से नाराज लोगों द्वारा सड़क जाम कर और टायर जलाकर आगजनी भी किया गया था। वहीं सूचना पाकर एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सदर एसडीपीओ एमपी सिंह सहित आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस ने मुख्य सड़क से होकर वाहनों का यातायात सामान्य कराया जा सका था। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार चालक को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। वहीं मृतक धनंजय महतो के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है कि धनंजय महतो अपने भाई के मिठाई दुकान पर काम करता था। राजकुमार महतो का 35 वर्षीय पुत्र धनंजय महतो की दो पुत्रियां क्रमशः 8 वर्ष और 5 वर्ष की हैं। वह परिवार का कमाऊं पुत्र था। उसके असामाजिक मौत से परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा