अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के भटकेसरी निवासी विजय तिवार का प्रपौत्र व मनीष तिवारी तथा रेशमा तिवारी का पुत्र विशेष तिवारी सेना में अधिकारी बनेगा। उसने इस वर्ष संपन्न हुई संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 218 वां स्थान प्राप्त किया है। उसकी दसवीं तथा बारहवीं की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय दिल्ली कैंट से हुई है। दो भाईयो मे बड़े विशेष तिवारी की सफलता पर उसके दादा विजय तिवारी ने बताया कि विशेष बचपन से ही कुशाग्र है। उसका बचपन से सेना मे पदाधिकारी बनने का सपना रहा है। उसकी सफलता पर क ई गणमान्यो ने उसको तथा पूरे परिवार को बधाई दी है। बधाई देने वालों में युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी , जयप्रकाश तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय दिलीप कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, प्रशांत दुबे, राजेश कुमार वरुण पांडेय, धीरज तिवारी, पवन तिवारी, अविनाश तिवारी अरिषूदन तिवारी, डा धनंजय पांडेय सहित कई अन्य भी शामिल है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी