राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से तरैया पुलिस ने गस्ती के दौरान शराब के नशे में हल्ला-हंगामा कर रहे दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान शराब के नशे में हल्ला-हंगामा कर रहे दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नशेड़ियों में पचभिंडा के सत्येंद्र साह, नंदनपुर के दिनेश मांझी शामिल है, जो कि शराब के नशे में सड़क किनारे हल्ला-हंगामा कर रहे थे। जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस गश्ती टीम द्वारा दोनों नशेड़ियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जब उनलोगों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो उन लोगों के अंदर शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस मामले में गिरफ्तार दोनों नशेड़ियों को जुर्माने के लिए रविवार को छपरा कोर्ट भेज दिया है। इधर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल व्यक्ति नेवारी गांव निवासी रंजीत कुमार है। जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा