आज का पंचांग
मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष, तिथि,द्वादशी,सुबह 10:07 तक उपरांत त्रयोदशी, नक्षत्र हस्त, चन्द्र राशिकन्या, दोपहर 12.30 उपरांत तुला, विक्रम संवत– 2079 सूर्योदय 6 :11 सुबह, सूर्यास्त4 :59 संध्या, चंद्रोदय 04 :14 सुबह, चंद्रास्त 03:09 दोपहर, लगन तुला सुबह 05:52 उपरांत वृश्चिक, दिन चौघड़िया,अमृत 06 :11 सुबह 07:32 सुबह,काल 07:32 सुबह08 :53 सुबह, शुभ 8:53 सुबह10:14 सुबह, रोग 10:14 सुबह11:35 सुबह, उद्देग 11:35 सुबह 12:56 दोपहर, चर 12: 56 दोपहर, 02:17 दोपहर, लाभ 02 :17 दोपहर03 :38 शाम, अमृत 03:38 शाम 04:59 शाम, राहुकाल सुबह 07 :32 से 08 :53 सुबह,अभिजित मुहूर्त सुबह 11:14 से 11:57 सुबह तक, दिशाशूल पच्छिम
दैनिक राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्ययवृद्धि होगी. तनाव रहेगा. अपरिचितों पर विश्वास न करें. प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए. रुके हुए काम समय पर होने की संभावना है.परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ संकेत मिल सकता है. भाई-बहन से आपका लगाव और बढ़ेगा. बच्चों के कारण थोड़ा परेशान रह सकते हैं किंतु उनकी चंचलता आपको आनंदित भी करेगी.
लकी नंबर – 6
लकी कलर – आसमानी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा.झंझटों में न पड़ें. उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है.आज के दिन आप अपने पिता से बातचीत करते समय सावधानी बरते क्योंकि आपकी कही कोई बात उन्हें चुभ सकती है. वे इसे अपने दिल पर ले सकते है लेकिन आपसे कहेंगे नहीं. इसलिए आप पहले से ही इस बात को लेकर सजग रहे.
लकी नंबर – 9
लकी कलर – संतरी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
बेरोजगारी दूर होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी.जोखिम न लें. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें. सत्कार्य में रुचि बढ़ेगी. प्रिनौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा व उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी. सरकारी अधिकारियों के लिए आज का दिन नए अनुभव वाला होगा व उन्हें अपने सीनियर्स से पूरा सहयोग मिलेगा.
लकी नंबर – 1
लकी कलर – हरा
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे. रोजगार मिलेगा. शत्रु भय रहेगा. निवेश व नौकरी लाभ देंगे. व्यापार अच्छा चलेगा.कार्य के विस्तार की योजनाएँ बनेंगी. विवाहित लोगों का अपने साथी के साथ मतभेद हो सकता हैं व उन्हें अपने करियर तथा जीवनसाथी के बीच सामंजस्य स्थापित करने में समस्या आएगी.कई ऐसे अवसर आयेंगे जब आप अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देंगे इससे आपके साथी में निराशा का भाव आ सकता है.
लकी नंबर – 8
लकी कलर – श्वेत
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. शत्रु सक्रिय रहेंगे.शोक समाचार मिल सकता है. थकान महसूस होगी. व्यावसायिक चिंता रहेगी. संतान के व्यवहार से कष्ट होगा. सहयोगी मदद नहीं करेंगे.महिलाओं को मुख्यतया आज के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. आप अपने शरीर में कमजोरी का अनुभव कर सकती हैं व साथ में मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा.
लकी नंबर – 7
लकी कलर – स्लेटी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अतिथियों का आवागमन रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. स्वाभिमान बना रहेगा. नई योजनाओं की शुरुआत होगी. संतान की प्रगति संभव है. भाई-बहन आपसे निराश हो सकते हैं, इसलिए अपने विचारों को खुला रखे और उनकी बातो को उचित सम्मान दे. अपने गुस्से को नियंत्रण में रखे अन्यथा बात और ज्यादा बिगड़ सकती हैं.
लकी नंबर – 6
लकी कलर – केसरी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. कुसंगति से हानि होगी. अपने काम से काम रखें. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें.इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपने करियर को लेकर आशंका खत्म होगी तथा वे एक ठोस निर्णय ले पाएंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संयम रखे.
लकी नंबर – 4
लकी कलर – नीला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. लाभ होगा. रुके हुए काम समय पर पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. काम का ज्यादा बोझ होने के कारण आप तनाव में रह सकते हैं. इस दौरान ऑफिस में आपको लेकर गलत धारणा भी बन सकती हैं जिस कारण आपको परेशानी होगी.
लकी नंबर – 9
लकी कलर – पीला
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. लाभ होगा. रुके हुए काम समय पर पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.आपका अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता हैं व आपसी झगड़ा खुलकर बाहर आ सकता हैं.कुछ ऐसी बातें होंगी जो आपको आशंकित करेंगी व दोनों का एक-दूसरे पर विश्वास कमजोर होगा.
लकी नंबर -5
लकी कलर – गुलाबी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
दिन प्रेमभरा गुजरेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रुका हुआ धन मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें. प्रियजनों से पूरी मदद मिलेगी. धन प्राप्ति के योग हैं.छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा व उन्हें अपने सीनियर्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा.इस दौरान आपके आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स भी पूरे होंगे व पढ़ाई का बोझ थोड़ा कम होगा
लकी नंबर – 3
लकी कलर – भूरा
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवाद न करें. सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी.व्यापार के क्षेत्र में कुछ नए शत्रु बन सकते हैं जो आपका अहित कर सकते हैं. इसलिये हमेशा चौकन्ना व सजग रहे तथा अपने चारों ओर खासकर ध्यान बनाए रखे ताकि कोई अनहोनी ना हो.
लकी नंबर – 2
लकी कलर – ग्रे
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नई योजना बनेगी.कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा.स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें. कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी.यदि आप भारी सामान उठाते हैं तो सचेत रहे क्योंकि रीढ़ की हड्डी में मोच आ सकती है.यदि इस ओर ध्यान नही दिया तो यह समस्या आगे चलकर बढ़ भी सकती है.इसलिये पहले से ही इस ओर ध्यान बनाये रखे.
लकी नंबर – 7
लकी कलर – महरूम
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ, 080426594/9545290847
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन