पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चरिहारा मल्लाह टोली गांव में गुरुवार की सुबह दो पलानीनुमा घर में आग लगने से नगदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो जानें का मामला सामने आया है। अग्निकांड पीड़ित की पहचान चरिहारा मल्लाह टोली गांव निवासी भुलावन सहनी पिता स्व सरयुग सहनी और मटन सहनी पिता भुलावन सहनी के रूप में हुई। घटना के बारे में अग्निकांड पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी परिवार खाना खाने के बाद रात्री में सो रहें थें वही मध्य रात्रि में ही बिजली के शार्ट सर्किट से पलानी में आग लग गई वही दोनों ही परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे आग की गर्मी से सोये परिवार वालों की नींद खुली और आनन फानन में सभी परिवार के सदस्य घर से बाहर निकलें तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक आस पास के लोग पहुंच आग पर काबू पाते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि बेटी की शादी के लिए 50 हजार नगदी समेत कई अन्य सामान और बिछावन,खाने का सामान और गेहूं बोने के लिए रखा खाद बीज भी जलकर राख हो गया। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह और आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने गुरुवार की सुबह पहुंच सांत्वना दिया और सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा