- निर्माण के साथ ही कई जगहों पर टूट रहा नाला
- डस्ट के साथ पीला बालू की जगह हो रहा है,उजला बालू का उपयोग
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एनएच 331 के चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण में संवेदक द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है। मानक के अनुरूप मैटेरिल का उपयोग नही होने की वजह से जगह-जगह पर नाला बनने के साथ ही टूटने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल ने बताया कि हंसराजपुर में नाला निर्माण के चार दिन बाद ही टूट गया।जो नाला निर्माण की गुणवत्ता को प्रदर्शित कर रहा है। वही अलग-अलग जगहों पर अलग- अलग ढंग से नाला का निर्माण किया जा रहा है।कही-कही पर निर्माण कार्य ठीक ढंग से हो रहा है। जबकि कई जगहों पर निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया जाएगा। इधर कन्हौली संग्राम स्थित संवेदक के प्लांट परिसर में मिट्टी मिश्रित उजला बालू का ढ़ेर लगा देख स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में लगी कंपनी द्वारा मानक का उल्लंघन करते हुए पीला बालू की जगह डस्ट और मेटल के साथ धड़ल्ले से सफेद बालू का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कन्हौली संग्राम नहर,सोलर प्लांट के सामने सहित कई जगहों पर सड़क निर्माण का कार्य आधा- अधूरा छोड़कर आगे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जिस वजह से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।वही दुर्घटना की भी आशंका बढ़ गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा