- मैट्रिक परीक्षा से वंचित होने की संभावना को देख परिजन और छात्र परेशान
- मामला एमडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली का है
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विद्यालय स्तर पर बरती गई लापरवाही का खामियाजा छात्र को भुगतना पड़ रहा है। खामियाजा भी ऐसा की छात्र का पूरा वर्ष बर्बाद होने के कगार पर है। मामला एमडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली का है। पीड़ित छात्र व पैगम्बरपुर निवासी आलोक कुमार ने बताया कि मै उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली के दशवीं कक्षा का नियमित छात्र हूं। मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिये गत 20 सितंबर को मैंने निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरकर वर्ग शिक्षक के पास जमा कर दिया था। इस बीच मैं टेस्ट का परीक्षा दे रहा था। तबतक गत 17 नवंबर को जब सभी बच्चों के बीच डमी एडमिट कार्ड का वितरण किया गया तो मुझे डमी एडमिट कार्ड उपलब्ध नही कराया गया। जिसके बाद छात्र के परिजन विद्यालय पहुँच कर इस बाबत जानकारी लिये तो पहले तो विद्यालय प्रबंधन द्वारा साइबर सेंटर की गलती एवं इधर-उधर का बहाना बनाकर बरगलाया गया। मगर काफी-पुछताक्ष एवं जांच- पड़ताल के बाद पता चला कि उक्त छात्र का फार्म ही नहीं भरा गया है। जबकि बोर्ड द्वारा फार्म भरने की तिथि को चार बार विस्तारित करते हुए 15 सितंबर से 28 अक्टूबर तक कि अवधि निर्धारित की गई थी। अब जबकि निर्धारित तिथि तक उक्त छात्र का फॉर्म ही नहीं भरा गया तो परीक्षा में शामिल कैसे होगा को लेकर परिजन परेशान है। साथ ही पूरा वर्ष बेकार होते देख छात्र भी मानसिक रूप से परेशान हो गया है। इस संबंध में विद्यालय के प्रचार्य राकेश कुमार द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फार्म भरने की जिम्मेवारी वर्ग शिक्षक की होती है। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच- पड़ताल के बाद पुनः फार्म भरने के लिये आवेदन दे बोर्ड में अपील की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा