राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला कबड्डी संघ की बैठक अमरेंद्र सिंह के सलेमपुर आवास पर डॉ एचके वर्मा के संरक्षण में एवं रामाकांत सोलंकी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें यह बात विमर्श कि गई कि सारण जिला कबड्डी संघ के बैनर तले बिहार राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 18 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाए। इस प्रतियोगिता में कम से कम 25 टीमे यानी कुल 400 प्रतिभागी भाग लेंगे। साथ ही साथ बाहर से करीब 15 ऑफिशियल भी आएंगे। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन में पटना से किसी मंत्री को भी बुलाने की बातचीत चली। साथ ही साथ समापन समारोह में भी किसी मंत्री जी को बुलाया जाएगा। इस पर भी आम सहमति बनी। वित्तीय,अवासन, ट्रांसपोर्टेशन, खानपान और प्राइज, बैनर की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने आम सहमति बनाते हुए बाहर के जिले से आने वाले खिलाड़ियों को कोई दिकत न हो निर्णय लिया गया। इस बैठक में सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक देव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास कुमार सिंह, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, सचिव पंकज कश्यप, सूरज जी, हेमंत कुमार, हिमांशु किशोर, राकेश सिंह, श्याम कुमार एवं अन्य कई लोग शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा