पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पुलिस की नौकड़ी एक अनुशासित जिंदगी जीने की राह दिखाने का जज्बा जगाता है यहां की गई अनुशासनहीनता आपकों एक मिनट में विभागीय कार्रवाई या नौकड़ी से बाहर कर सकती हैं।वही आपका व्यवहार और आचरण पुलिस की छवि बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका अदा करती है। अभी तक सारण जिले की पुलिस को लेकर आप लोगों के अलग-अलग अनुभव रहे होंगे, लेकिन जब आप किसी संकट में पड़ेंगे या खुद वर्दी पहन पुलिस के उपलब्ध संसाधनों में चुनौतियों का सामना करेंगे तों आपकों पुलिस की भूमिका का एहसास होगा।जी आपकों आज मशरक थाना में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्य की कुशलता से वे आम जनता के बीच सुपर हीरो साबित हो रहें हैं। जिन्होंने इस वर्ष थाना क्षेत्र में बड़ी वारदातो के खुलासा, बदमाशों को जल्द पकड़ने, अवैध शराब की तस्करी पकड़ने व अन्य अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। थाना क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में अपनी बुद्धिमत्ता के साथ समस्या का हल खोजा और कांड का उद्भेदन कर आम लोगों में पुलिस के विश्वास को कायम रखा। मौके पर उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में पुलिस की छवि को जिंदा रखने के लिए वे लगातार प्रयास में लगें रहते हैं उनकी नजर में पुलिस का एक ही प्रयास सेवा ही लक्ष्य हैं। उन्होंने सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा सारण पुलिस में किए जा रहे बदलावों पर कहां कि हर थाने में ओडी सेवा केंद्र बनाकर 24 घंटे पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करना ग्रामीणों के लिए सबसे बेहतर साबित हो रही है इससे आम जनता अपनी अपनी समस्या लेकर बेधड़क पहुंच रही है इस सेवा से पुलिस के लिए सब एक समान हैं। उन्होंने कहा कि सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व कड़ी मेहनत से ड्यूटी करते हुए पुलिस का आम जन के विश्वास बनाएं रखें। सम्मान जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है जिसे पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना होगा। पुलिस जवानों और अधिकारियों के लिए उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार ही आपका परिचय हो आपके पास आम आदमी अपनी समस्या लेकर बेधड़क पहुंचे। जिसमें पुलिस के लिए न कोई अमीर हो न गरीब।सबकी शिकायतों पर एक जैसा अनुसंधान और निष्पक्ष कार्रवाई करें और हमेशा सेवा भाव से काम करें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव