पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। स्थानीय प्रखंड के मशरक में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय मशरक तक्थ उर्दू के सेवानिवृति प्रधान शिक्षक हसमत अली अक्टूबर मे सेवानिवृति हुए जो आज विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई जिसमें विशेष रुप से धीरेन्द्र कुमार डीडीयू ने विदाई सह सम्मान समारोह मे भाग लेकर कहा कि ये रुटीन है कि साठ साल तक शिक्षण कार्य के और सरकार के सेवा कर सेवानिवृति होना स्वाभाविक है समय के अनुसार सबको सेवानिवृति होना है ।शिक्षक कभी सेवानिवृति नहीं होते उनकी रगरग मेंं शिक्षा दान की भावना कुट कुट कर भरी रहता हैं । प्राथमिक विद्यालय मशरक तक्थ उर्दू के सेवानिवृति प्रधान शिक्षक हसमत अली का औपचारिक सेवानिवृत्त समारोह का आयोजन किया गया। उर्दू के सेवानिवृति प्रधान शिक्षक हसमत अली अपने शैक्षणिक एवं प्रशासकीय कर्तव्यों का निर्वहन बड़ा ही बखूबी से किया, जो शिक्षक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मौके पर धीरेन्द्र कुमार ,प्रधानाध्यापक मध्यप्रदेश संजय कुमार सिंह पूर्व सीआरसीसी आदर्श मध्य विधालय मशरक पूर्व प्रमुख ललन महतो,अबुल हसनअंसारी , रहमत अली संजीव कुमार, अनिमेष मोहन सहित सभी शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे । सेवानिवृति प्रधान शिक्षक को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राचार्य ने सभी को अपने अपने कर्तव्यो का निर्वहन ईमानदारी से करने की सीख देकर दी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव