पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक स्टेशन रोड अवस्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण बीते 14 वर्षों से आयोजित किए जा रहे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर रविवार सिद्धिदात्री मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह शिक्षक सम्मान समारोह चरिहारा गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश्वर सिंह की याद में आयोजित की जाती है। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक सारण जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 21 दिसम्बर को आदर्श मध्य विद्यालय स्टेशन रोड में प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। विदित हो कि यह प्रतियोगिता पिछले 14 वर्षों से माँ सिद्धिदात्री मन्दिर के बैनर तले ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों में शिझा के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता आयोजन के लिए समिति का गठन राजू सर के नेतृत्व में किया गया। जो प्रतियोगिता का संचालन करेगी। इस प्रतियोगिता में सारण सिवान गोपालगंज सहित कई जिलों के नामी निगामी विद्यालयों के छात्रों को शामिल किया जाएगा तथा विभिन्न झेत्रो में अपनी प्रतिभा से अपने क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित करने की योजना है साथ ही क्षेत्र के दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जय प्रकाश मिश्रा,बिटू सर, रवि सर , रानू सिंह, रामशंकर सहनी, जीतन प्रसाद, सुजीत कुमार, डॉ राजा बाबू उपस्थित रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव